भिलाई। दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग में 88 पदों पर वेकेन्सी निकाली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी( CMHO) कार्यालय से अलग-अलग पदों पर नौकरी पाने का मौका है। खास बात यह है कि इनमें कुछ पद ऐसे भी हैं जिनमें 8वीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे। योग्यता के अनुसर इन पदों पर युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएमएचओ दुर्ग में 88 वेकेन्सी निकाली गई है। सीएमएचओ से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने शासन के निर्देशानुसार ड्रेसर ग्रेड 1 के 13, ड्रेसर ग्रेड 2 के 6 पद, ओपीडी अटेंडेंट के 5, भृत्य चतुर्थ श्रेणी 8, भृत्य वार्ड बॉय 11, आया के 26 पद, स्वीपर के 11 तथा चौकीदार के 8 पदों भर्ती निकाली है। इन पदों पर 30 जून शाम 5.30 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से अपना आवेदन भेज सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे
सीएमएचओ से जारी निर्देश के अनुसार आवेदक की आयुसीमा 1 जनवरी 2022 तक 18 से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एसटी, एससी और ओबीसी केटेगरी के लिए उम्र में 5 वर्ष की छूट व महिला वर्ग के लिए 10 साल की छूट दी गई है। यानी 45 साल की उम्र तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
अलग अलग पदों के लिए यह है योग्यता
अलग अलग पदों के लिए योग्यता भी अगल अलग निर्धारित की गई है। ड्रेसर ग्रेड 1 पद के लिए 12वीं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आर्थोपैडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा। इसी तरह ड्रेसर ग्रेड 2 पद के लिए 10वीं पास तथा ओपीडी अटेंडेंट, भृत्य चतुर्थ श्रेणी, भृत्य वार्ड ब्वाय, आया, स्वीपर और चौकीदार पद के लिए 8वी पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
Back to top button