Earthquake tremors in Chhattisgarh:
गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे जिला गरियाबंद के मैनपुर-देवभोग में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के झटकों का असर देवभोग और अमलीपदर क्षेत्र के कुछ गांवों में देखने को मिला। चूंकि तीव्रता काफी कम थी इस वजह से जान-माल का उतना नुकसान नहीं हुआ।
लेकिन भूकंप के झटकों के डर की वजह से लोग थोड़ा डर गए थे। जिले में मौसम विभाग नहीं होने की वजह से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र ओडिशा का नवरंगपुर जिला था।
भुवनेवश्वर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा शाम को भूकंप की पुष्टि की गई है। भुवनेवश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नवरंगपुर जिले में सुबह लगभग 11.29 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप रिएक्टर स्केल पर दर्ज किया गया। करीब 4 सेकेंड के लिए झटके महसूस किए गए हैं।
बता दें कि इन झटकों का प्रभाव ओडिशा के नवरंगपुर के खोखसरा ब्लॉक के अतिरिक्त बॉर्डर से लगे छत्तीसगढ़ के देवभोग और अमलीपदर क्षेत्र के कुछ गांव में दिखाई दिया है।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से करीब 93 किमी उत्तर पूर्व में है। यह भी बताया जा रहा है कि इसकी गहराई पृथ्वी के अंदर 9 किमी थी। फिलहाल, भूकंप से कहीं से भी किसी भी तरह के कोई भी नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
हालांकि, नवरंगपुर जिले में लोगों के मकानों की दीवारों पर दरारें अवश्य आ गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी ओडिशा के कंधमाल जिले में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Back to top button