भारतसियासत

छत्तीसगढ़ के CM बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए आखिर क्या है वजह…

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ईडी कार्यालय में तलब करने के बाद से ही कांग्रेस ने अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है इसमें बड़े-बड़े नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए जिसमें सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंचे हैं अब इस मामले में नई खबर सामने आई सीएम भूपेश बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली में ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने रायपुर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया। राजस्थान के सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, पीएल पूनिया, गौरव गोगोई और मीनाक्षी नटराजन सहित कांग्रेस नेताओं को सेन्ट्रल दिल्ली से दूर बस में बैठा कर ले जाया गया है।
READ MORE: राहुल गांधी की ED के सामने पेशी पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली में हिरासत में लिए गए CM भूपेश बघेल…
CM भूपेश के साथ ये गए दिल्ली 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई अन्य कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी प्रकार ही छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) समेत कई नेता दिल्‍ली पहुंचे हैं।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग कर रही है। अपने लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। मगर कांग्रेस पार्टी दबने वालों में से नहीं है।
आगे CM भूपेश बघेल ने कहा कि ” सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी तब इससे भी बड़ा प्रदर्शन होगा। दिल्ली पुलिस चाहे कितनी भी बैरिकेटिंग लगा ले और कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन सत्य की जीत होगी। कानून का राज कहां है। तानाशाही हो रही है।”
 READ MORE: रविशंकर विश्वविद्यालय की तर्ज पर अब रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ जारी किया प्रदर्शन…
इस वजह से कर रहे हैं प्रदर्शन 
जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से वित्तीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। इसी को लेकर कांग्रेस आज देशव्‍यापी प्रदर्शन कर ईडी आफिस का घेराव कर रही है। इस बीच ईडी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button