छत्तीसगढ़

महंगाई की मार! छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब चुकाने होंगे इतने दाम रुपये

रायपुर। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ अब रसोई गैस के दाम भी बढ़ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है। राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ाए गए हैं।

READ MORE: गुप्तचर टेक : Facebook और Twitter, को पीछे छोड़ Koo ने मारी बाजी, बना देश का पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

बता दें कि अब 14.2 किग्रा रसोई गैस सिंलेडर के लिए आपको 906 रुपए चुकाने होंगे। वहीं 19 किग्रा के व्यावसायिक गैस सिलेंडर के लिए 1,714 रु देने होंगे। पेट्रोल डीजल के दामों में लगी आग के बाद रसोई गैस के बढ़े दामों ने महंगाई का तड़का लगा दिया है। रसोई गैस के दाम 25.50 रु बढ़े हैं।14 महीने में 43 % महंगी हो गई है रसोई गैस।

READ MORE: मनी लॉन्ड्रिंग मामला: शादी के तुरंत बाद मुसीबतों में घिरी यामी गौतम, ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन

भोपाल में 14.2 किग्रा के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 जुलाई से 25.50 रुपए बढ़कर 840.50 रुपए हो गए हैं, जो 30 जून तक 815 रुपए थे। दरअसल, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पिछले 14 महीने में 16 बार दाम बढ़ाए हैं । इसके चलते रसोई गैस का सिलेंडर 588 रुपए से 42.94% महंगा हो चुका है । कंपनियों ने अप्रैल-20 के बाद रसोई गैस के ग्राहकों को अचानक सब्सिडी देना बंद कर दिया ।

READ MORE: विवादों में ‘नेताजी’! शराबबंदी के मुद्दे पर फिर ट्रोल हुए मंत्री अमरजीत भगत, बोले- मैं रावण नही हूं, दस सर नहीं है मेरे…

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button