छत्तीसगढ़

प्रदेश के 15 शहरों में होंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी समीक्षा, तैयारियां पूरी हुई तो इस महीने हो सकते हैं चुनाव…

रायपुर। प्रदेश के 15 शहरों में चुनाव शुरू होने जा रहा है। जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी। कहा जा रहा है कि 12 नवम्बर को निर्वाचन आयोग ने एक बैठक आयोजित की है। इसमें आयोग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। अगर मुख्य निर्वाचन आयुक्त तैयारियों से संतुष्ट हो जाते हैं तो अगले कुछ दिनों में चुनाव कराने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश के 15 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया है। नई शहरी सरकार चुनने के लिए आम चुनाव होने वाले थे, मगर कोरोना के कारण यह टलता ही चला गया। हाल ही में इन शहरों के लिए नई मतदाता सूची तैयार की गई है। इनका अंतिम प्रकाशन भी कराया जा चुका है। इन शहरों में मतदान केंद्र भी निर्धारित कर ली गई है। शुक्रवार को जिलों के कलेक्टर के साथ बैठक में मानव संसाधन-स्टेशनरी और दूसरी जरूरतों की समीक्षा की जाएगी। आयोग ने कलेक्टर से चुनाव के लिए बजट प्रस्ताव भी पेश करने के लिए कहा है।
READ MORE: BREAKING: राजधानी के होटल रॉयल क्रेस्टल में छापा, अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने धर दबोचा
कहा जा रहा है, अगर आयोग तैयारियों से संतुष्ट हो गया तो दिसम्बर के अंत या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। 15 शहरों में निकायों के लिए आम चुनाव के साथ कुछ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों में पार्षद के लिए उप चुनाव भी कराया जाना है। यह उप चुनाव भी इसी के साथ होगा।
प्रदेश में नगरीय निकायों के लिए आम चुनाव दिसम्बर 2019 में हुए थे। किंतु भिलाई और बिरगांव नगर निगमों समेत दूसरी पालिकाओं-पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। वहीं, रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम बाद में अस्तित्व में आये तो ऐसे में वहां भी चुनाव नहीं हो पाए थे। अब जनता इन बचे हुए निकायों में अपनी सरकार चुनेगी।
READ MORE: मलाइका अरबाज की इस आदत से रहती थी परेशान, कहा- समय के साथ बढ़ती ही जा रही इनकी…
इन शहरों में होगा निकाय चुनाव
नगर निगम – बिरगांव, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा।
नगर पालिका – खैरागढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा, सारंगढ़, जामुल।
नगर पंचायत – भैरमगढ़, भोपालपट्‌टनम, प्रेमनगर, मारो, कोंटा और नरहरपुर।
सरकार ने चुनाव के लिए खोला खजाना
सरकार ने चुनाव की घोषणा से पहले ही इन शहरों के लिए खजाना खोल दिया है। जानकारी के मुताबिक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इन शहरों में विकास कार्यों के लिए 112 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं। इसमें नगर निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली के लिए 10-10 करोड़ रुपए और नगर निगम भिलाई-चरोदा के लिए 39 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है।
वहीं, नगर पालिका परिषद जामुल, खैरागढ़, सारंगढ़, बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा को 5-5 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। नगर पंचायत मारो, कोटा, भैरमगढ, भोपालपट्टनम, नरहरपुर और प्रेमनगर को 3-3 करोड़ रुपए के मान से 18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button