बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के कुछ शिक्षकों पर अपने छात्र के साथ हैवानियत करने का आरोप लगा है। जहां 12 वर्षीय पीड़ित छात्र और उसके परिजनों का कहना है कि मामूली बात को लेकर स्कूल के टीचर राहुल और चंदन ने उनके बेटे के शरीर के पीछे के हिस्से को कपड़े प्रेस करने वाले आयरन से दाग दिया।
मामला बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के चांदपुरा का है। पीड़ित छात्र पीसी हाई स्कूल के हॉस्टल में रहता था। स्कूल लॉकडाउन के बीच भी चल रहा था। बीते शनिवार शाम किसी बात को लेकर आरोपी शिक्षक राहुल कुमार एवं चंदन कुमार को गुस्सा आ गया और निजी स्कूल के शिक्षकों ने हॉस्टल में रह रहे 12 साल के छात्र के निजी अंग को गर्म आयरन से दाग दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
साथ ही शिक्षकों ने धमकी दी कि अगर किसी से यह बात बताई तो स्कूल से नाम काट कर बाहर कर देंगे। कोरोना काल में जब स्कूल-कॉलेज से लेकर हॉस्टल तक बंद रखने का आदेश है। इसके बावजूद स्कूल संचालक ने कोविड गाइडलाइन व लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए छात्र के साथ आपराधिक घटना को अंजाम दिया।
सोमवार को बच्चा जब अपने घर आया तो परिजनों को इसकी जानकारी पता चली। उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस को खबर दी। पुलिस ने भी फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।