गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

फर्जी जाति प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले होंगे बर्खास्त

रायपुर. राज्य सरकार फर्जी जाति प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को बर्खास्त करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्तियां प्राप्त कर लेने वाले शासकीय सेवकों की सेवाएं तत्काल समाप्त करने के लिए सभी विभागों के नाम परिपत्र जारी किया है। बता दें हाल ही में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्मंत्री से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया था।
यह भी पढ़ें : CG 12 वी बोर्ड के नतीजे आज होंगे घोषित, यहां देखें परिणाम
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक : मनु और यशस्विनी फाइनल से बाहर, सिंधु ने जीता पहला मैच, पढ़िए आज दिनभर किन खिलाड़ियों से उम्मीद
सामान्य प्रशासन विभाग ने शासन के सभी विभागों, छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी संभागीय आयुक्तों, सभी विभागाध्यक्षों, सभी जिला कलेक्टरों, जिला पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नाम शनिवार को इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है।
परिपत्र में कहा गया है कि सेवा समाप्ति का आदेश जारी करने के पूर्व प्रशासकीय विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में कैविएट दायर की जाए। जिन प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन प्राप्त हो, उनमें सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुसार विधि विभाग द्वारा समीक्षा की जाए।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 10 नए मॉडल डिग्री कॉलेज, केंद्र सरकार ने दी अनुमति
यह भी पढ़ें : सिर्फ़ 23 साल में 11 बच्चों की मां बनी यह महिला, 105 बच्चों को देना चाहती है जन्म

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button