गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के पाटदहरा कैंप से लगे इलाके में नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद से सीआरपीएफ एक्शन मोड में है।
जानकारी के अनुसार, जिले के कुल्हाड़ीघाट से लगे मटाल व डड़इपानी के जंगलों में CRPF जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। इस बीच सीआरपीएफ जवान नक्सलियों को शिकस्त देने में जुटी है।
बोडेन, ओड़िशा से सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों की ओडिशा के नुवापड़ा जिला से लगी सीमा पर मटाल और डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों से भिड़ंत हो गई।
एसएसपी चंद्रेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है। स्थिति को देखते हुए गरियाबन्द सीआरपीएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। बल की एक टुकड़ी कुल्हाड़ीघाट कैम्प से सीमा की तरफ भी निकल गई है।