दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सली क्रियाकलापों के लिए जाना जाता है। यहां आए दिन नक्सली किसी न किसी तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। ऐसे में इस बीच CRPF और DRG जवानों को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार, नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। कटेकल्याण थाने के अंतर्गत माड़जुम के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। घटनास्थल पर सीआरपीएफ एवं डीआरजी के जवान मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।