देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के बीचोबीच बाइक स्कूटी को छूते ही बच्ची का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। किशोरी ने मोटरसाइकिल सवार का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। अब इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। उस शख्स ने कहा कि हमारे माफी मांगने के बाद भी लड़की ने मेरा फोन तोड़ दिया।
वहीं इटावा थाना क्षेत्र के पक्के तालाब पर एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार के अनुसार मंगल मोबाइल पर बात करते हुए अपनी मोटरसाइकिल पर कहीं पक्के तालाब की ओर जा रहा था। तभी युवक की मोटरसाइकिल ने सामने से आ रही युवती की स्कूटी को छू लिया। इसके बाद युवती ने अपनी स्कूटी रोकी, व्यक्ति का मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं पीड़ित ने बताया कि वह टेंट की दुकान पर काम करता है। आज मैं किसी काम से पक्के तालाब की ओर जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल गलती से एक स्कूटी सवार लड़की को छू गई। इसके बाद हमने लड़की से माफी मांगने के लिए मोटरसाइकिल रोक दी।
हमने उससे माफी मांगने की कोशिश की लेकिन लड़की ने मेरा एंड्राइड मोबाइल छीन लिया और सड़क पर दो बार तोड़ दिया। हालांकि अभी तक व्यक्ति ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ड्रामा करने वाली लड़की का अभी पता नहीं चला है।