छत्तीसगढ़सियासत

ईवीएम, व्ही. व्ही. पैट का प्रथम स्तरीय जांच प्रारंभ

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयर हाउस में ईवीएम, व्ही.व्ही. पैट खोला गया

महासमुन्द। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का (एफएलसी) प्रथम स्तरीय जांच प्रारम्भ किया गया है, जो 27 जून 2023 तक लगातार चलेगा।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी ,अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मिषा कोशले  तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आज प्रातः 09 बजे खोला गया।

प्रथम स्तर की जांच सायं 07 बजे तक चलेगा। इससे पूर्व सभी प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश के समय स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें मोबाइल, कैमरा, स्पाय पेन, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी अन्य प्रकार की इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस को बाहर ही जमा कराया गया।

इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

ज्ञात है कि जिले में बीयू-2146 नग, सीयू-1397 नग एवं वीवीपीएटी-1810 कुल 5353 मशीनों एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button