छत्तीसगढ़

फैक्ट्री में आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश, 53 पेटी गोवा ब्रांड की शराब जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के उरला क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी है। छापेमारी में टीम ने बाहर से लाए गए स्टॉक में से 53 पेटी गोवा ब्रांड की शराब बरामद की है। जांच में यह पता चला है कि बाहरी कोचियों की ओर से शौकीनों को ड्राई डे में शराब मुहैया कराने के लिए स्टॉक मंगवाए गए थे।
120 रुपये का पव्वा 150 से लेकर 200 रुपये तक खपाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तत्काल एक ठिकाने में दबिश देकर शराब स्टॉक जब्त कर लिया।
READ MORE: जिले में इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, जानिए क्या है कारण… 
आबकारी विभाग के अनुसार, रायपुर के बीरगांव और उरला से लगे हुए स्लैग क्रेसिंग फैक्ट्री में 53 पेटी शराब ठिकाने लगाया गया था। जब जांच की गई तो इस दौरान तस्कर रामअवतार रात्रे के बारे में मालूम हुआ। इसके बाद पुलिस ने रामअवतार के ठिकाने में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में हुक्का बार पर लगा बैन, विधानसभा ने संशोधन विधेयक किया पास
फिर दूसरे राज्य में निर्मित शराब के बड़े भंडारण की सूचना मिली। आबकारी की टीम ने तत्काल बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से स्टॉक जब्त कर लिया। जब पूछताछ की गई तो रामअवतार ने बताया, उसने नगरीय निकाय चुनाव का फायदा उठाने के लिए बाहर से स्टॉक जुगाड़ किए थे।
उसने कहा कि मध्यप्रदेश के बिचौलियों के जरिए उसने शराब की पेटियां मंगवाई थी। उसने लॉकडाउन के दौरान लोगों को सस्ती शराब को दोगुनी कीमत में बेचते देखा था जिसके बाद उसने भी चुनाव में फायदा उठाने की फुल प्लानिंग कर ली थी।

Related Articles

Back to top button