छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने लिया फैसला, अब तीन एक्सप्रेस गाड़ियों में होगी अस्थाई एक्सट्रा कोच की सुविधा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए उनकी सुविधा एवं कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए तीन जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अस्थाई एक्सट्रा कोच की सुविधा उपलब्ध कराई है। यात्रियों की मांग और बर्थ नहीं मिलने की वजह से रेलवे ने यह व्यवस्था अरेंज की है।
जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं जिसके बाद यात्रा के लिए अब यात्रियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण से एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि कई गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट ढाई सौ से भी ज्यादा हो गई है।
READ MORE: अब स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए बढ़ाई जाएंगी सीटें, CM भूपेश बघेल ने लिया फैसला, लोगों को मिली राहत
रेल प्रशासन ने यात्रियों की लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए तीन गाड़ियों में एक्सट्रा कोच की व्यवस्था कराने का फैसला लिया है। रेलवे के अफसरों ने जानकारी दी कि जिन गाड़ियों में यात्रियों की डिमांड अधिक है, उन गाड़ियों में एक्सट्रा कोच अरेंज किया जा रहा है।
इनमें होगी एक्सट्रा कोच
गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में कोरबा से 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक और अमृतसर से 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा होगी।
गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में दुर्ग से 17 व 19 अप्रैल और कानपुर से 18 व 20 अप्रैल को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा होगी।
गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में कोरबा से दिनांक 16 अप्रैल और कोचुवेली से दिनांक 21 अप्रैल को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button