छत्तीसगढ़वारदात

क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने के नाम पर फर्जी कोच ने लूटे 61 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur Fraud Case: 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मलेशिया और गोवा टी-10 में सलेक्शन कराने और फर्जी सलेक्शन लेटर देकर अलग –अलग लोगों से आरोपी ने 61 लाख(Bilaspur Fraud Case) लूट लिए। अब धोखाधड़ी करने वाले कोच को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित के पिता ने बेटे को आकाश खन्ना प्राइम क्रिकेट अकादमी में एडमिशन दिलाया था। इसके लिए टीम में सलेक्शन कराने के नाम पर क्रिकेट अकादमी के कोच सन्नी दुआ ने एक लाख 67 हजार स्र्पये(Bilaspur Fraud Case) ले लिए।

यही नहीं, उस कोच ने अजय कुमार, आर्यन चावड़ा, अनिल परोहा, विवेक पांडेय, ज्वाला कुमार, सुबोध दुबे, मुुकेश पांडेय, संग्राम सिंह राजपूत, मंजुषा लाल के साथ भी धोखाधड़ी की है। मामले की शिकायत मिली तो पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित सन्नी दुआ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जेल भेज दिया है।

READ MORE: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी नक्सली हुए गिरफ्तार, कई जघन्य अपराधों में थे शामिल

खुद को बताया बैंक का अधिकारी 

सरकंडा के डबरीपारा चांटीडीह निवासी भूषण प्रसाद साहू(48) ने थाने में शिकायत की कि उनका बैंक आफ बड़ौदा में बचत खाता है। बैंक खाते को एक्टिव कराने के लिए उन्होंने कस्टमर केयर में फोन लगाया था। फिर कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया। उसने उससे चार हजार 770 रुपए की मांग की।

नौ बार में एक लाख आठ हजार स्र्पये ठग लिए

उसने इस रकम को खाते में जमा कर देने की बात की। फिर इसके उसने उनसे कई तरह के बहाने बनाकर रुपयों की मांग की। जालसाजों ने ऐसा करते हुए नौ बार में एक लाख आठ हजार स्र्पये ठग लिए। उसने सभी रकम को बैंक खाते में वापस करने की बात कही। फिर जब कई बार स्र्पये मांगी गई तो उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ। उन्होंने बैंक जाकर इस मामले में जानकारी लेने के बाद सरकंडा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button