Uncategorized

बड़ी खबर : जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

इस दिग्गज राजनेता के निधन की जानकारी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने भी अपने फेसबुक पेज पर दी है. उन्होंने शरद यादव के निधन की जानकारी देते हुए लिखा है कि पापा नहीं रहे.

Former JDU President Sharad Yadav Passed Away : दिल्ली. इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से आ रही है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज राजनेता रहे शरद यादव का निधन हो गया है. शरद यादव के निधन की पुष्टि उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने भी की है. जानकारी के मुताबिक शरद यादव का निधन एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है. हाल के दिनों में बीमार भी चल रहे थे.

इस दिग्गज राजनेता के निधन की जानकारी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने भी अपने फेसबुक पेज पर दी है. उन्होंने शरद यादव के निधन की जानकारी देते हुए लिखा है कि पापा नहीं रहे. शरद यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनकी गिनती देश के समाजवादी नेताओं के तौर पर होती थी. शरद यादव की देश के सभी राजनेताओं से बेहतर संबंध थे. वो जितने नीतीश कुमार के करीबी थे उतने ही लालू प्रसाद के भी.

नीतीश कुमार से हुए विवाद के बाद उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया था. वो बिहार की मधेपुरा सीट से कई बार सांसद रह चुके थे. शरद यादव ने लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से लालू को मात भी दी थी पर नीतीश कुमार के साथ भी बहुत सालों तक साथ रहने के बाद मनमुटाव ऐसा हुआ कि शरद यादव ने 2018 में नीतीश कुमार से अलग होकर पार्टी बना ली. साल 2018 में शरद यादव के साथ अली अनवर और कई नेताओं ने जेडीयू से अलग होकर लोकतांत्रिक जनता दल नामक पार्टी बना ली.

हालांकि शरद यादव ने 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा जिसमें जदयू के दिनेश्वर यादव से बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. शरद यादव के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक प्रकट किया है.

Related Articles

Back to top button