छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन परीक्षाओं के आदेश को लिया गया वापस! जानिए क्या है वायरल हो रहे इस न्यूज़ का पूरा सच, सोशल मॉनिटरिंग सेल ने कही ये बात… 

VIRAL NEWS: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाओं का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में इस बीच अब एक और फेक न्यूज वायरल हो रही है। इसमें कहा जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस ले लिया गया है।
इस वायरल हो रहे आदेश की कॉपी में कहा गया है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऑफलाइन एग्जाम कराए जाएंगे। इसलिए सभी कॉलेज ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारी करें।
READ MORE: शराब पीकर घर पहुंचा अधेड़, पत्नी और बच्चों को कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ाया, सवेरे मिली लाश, जानिए पूरा मामला…
अब छत्तीसगढ़ राज्य फेक न्यूज कंट्रोल एवं सोशल मॉनिटरिंग सेल ने इस वायरल न्यूज़ को फेक बताते हुए लिखा, “कुछ शरारती तत्वों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य फेक न्यूज़ कंट्रोल एवं सोशल मॉनीटिरिंग सेल द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि यह आदेश फेक है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में छात्रों द्वारा काफी समय से ऑनलाइन परीक्षा की मांग की जा रही थी। अब छात्रों की इस मांग पर मुहर लग गई है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डॉ. समरेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे अब छात्रों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए आदेश जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने की बात कही है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को चुनौतीपूर्ण करार दिया है।

Related Articles

Back to top button