अलर्ट: पीएम योजना लोन के नाम पर Fake Website पर्सनल डेटा ले रही है !
जी हाँ! यह अलर्ट थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेशन का है, जो दिल्ली से कार्य करता है. मामला यह है कि ‘प्रधानमंत्री योजना लोन’ के नाम पर www.pradhanmantriyojanaloan.com एक फेक वेबसाइट बनी है, जो लोगों का पर्सनल डेटा जुटा रही है. ख़ास बात यह है कि वेबसाइट के अलावा, गूगल प्ले स्टोर पर ऐप भी कार्य कर रहा था, किन्तु अब उसे हटा दिया गया है.
हालाँकि, वेबसाइट अब भी आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड की डिटेल हासिल कर रहे हैं, और बाद में इसका गलत इस्तेमाल होना लाजमी है. रिपोर्ट के अनुसार इंडियन गवर्नमेंट से जुड़ी कोई भी वेबसाइट .gov.in या .nic.in पर होस्ट की जाती है, और यह एक बड़ी पहचान होती है ऑफिसियल / अन ऑफिसियल के बीच फर्क करने का.
बता दें कि आज के समय में कई तरह के डिजिटल फ्रॉड बढ़ गए हैं और लोगों से सावधान रहने की अपील की लगातार आवश्यकता है. गूगल ने भी इंडिया में प्ले स्टोर से तकरीबन 100 इंस्टेंट लोन ऐप्स को रीमूव कर दिया है. जानकारी के अनुसार, ये ऐप्स नियम – कानून का पालन नहीं कर रहे थे.