भारत

आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, कृषि कानूनों की वापसी पर लग सकती है मुहर

तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के पीएम मोदी के फैसले के बाद अब इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगीl कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बिल को आज अगर कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती है तो इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में इसे पारित करवाया जाएगा और फिर उसके बाद तीनों कृषि कानून विधिवत रूप से खत्म हो जाएंगेl कैबिनेट की बैठक पीएमओ में आज सुबह 11 बजे शुरु होगीl

बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन को एक साल से ज्यादा हो गया हैl हालांकि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसान संगठन आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैl किसान संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी उचित मांगों को स्वीकार नहीं कर लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगाl

29 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद सत्र में लोकसभा या राज्यसभा में तीन कानूनों के लिए या तो तीन अलग-अलग या फिर तीनों के लिए एक ही बिल पेश किया जाएगाl पेश होने के बाद चर्चा या बिना चर्चा के बिल पहले एक सदन से और फिर दूसरे सदन से पारित होने के बाद मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगाl राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button