फैशन

Fashion 2022: कटे-फटे और पुराने जूतों की कीमत लाखों में, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

  1. Fashion 2022: फैशन इस साल के नाम पर हमें आजकल अजीबो -गरीब चीज देखने को मिलती है।कई बार तो कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या इस प्रकार के चीजों का इस्तेमाल कोई कर भी कैसे सकता है।कुछ ऐसा ही हुआ तब, जब इंटरनेट पर छा गया लग्ज़री फैशन ब्रांड बैलेंसियागा के जूतों का नया कलेक्शन। ये जूते देखकर आप भी कनफ्यूज़ हो जाएंगे कि इन्हें कबाड़ से उठाया गया है या फिर गलती से बेचने के लिए पोस्ट कर दिया है।

Fashion 2022 बैलेंसियागा ब्रांड के इस कलेक्शन का नाम “पैरिस स्नीकर” रखा गया है।यह स्पैनिश फैशन ब्रांड हमेशा अपने ओवर द टॉप कलेक्शंस के लिए चर्चा में रहता है।कभी स्वेटर तो कभी बेल्ट के नाम पर बैलेंसियागा ने अजीबोगरीब चीज़ें पेश करके सुर्खियां हासिल की हैं।इस बार इसका जो कलेक्शन चर्चा में है, वो बैलेंसियागा के जूते हैं, जो दिखने में जूते कम और कचरा ज्यादा लग रहा है, कबाड़ से निकाला है ऐसा दिखाई पड़ रहा है।

इन फटे जूतों की कीमत लाखों में

Fashion 2022 गौरतलब है कि ‘पेरिस स्नीकर’ कलेक्शन के जूतों की कीमत आसमान छू रहे हैं। ये अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हैं और इनके सबसे कम कीमत वाले जूतें भी $495 यानि भारत में Rs 38,208 और $625 यानि Rs 48,243 है। अगर किसी को एक्स्ट्रा डिस्ट्रेस्ड यानि बिल्कुल ही फटा हुआ जूता चाहिए तो उसे £1,290 यानि करीब 1 लाख 43 हज़ार रुपये खर्च करने होंगे। इन जूतों के कैनवस से लेकर उसकी रबर रिप्स तक कटी-फटी हुई हैं।बैलेंसियागा का लोगो जूते में बिल्कुल आगे की तरफ लगा हुआ है। फैशन ब्रांड का कहना है कि उन्होंने इस कलेक्शन के ज़रिये क्लासिक डिज़ाइन और रीटूल किया है।वे टाइमलेस कैजुअल वियर को पेश करना चाहते हैं।डिस्ट्रेस्ड कैनवस, रफ किनारे और पहले पहने गए लुक के साथ इसे पेश किया गया है।

उड़ रहा है मजाक

जूतों का ये अजीबोगरीब कलेक्शन फिलहाल अमेरिका और मिडिल ईस्ट के देशों में आ चुका है। जापान और यूरोपियन मार्केट में भी ये जूते मिल रहे हैं, लेकिन अगर फटे पुराने जूते ही पहनना है तो पैसे खर्च क्यों करें?

Fashion 2022 इंटरनेट पर लोगों ने इसके मीम्स बनाने में ज्यादा देरी नहीं लगाई और जमकर ब्रांड के मज़े ले रहे हैं। अगर कटे-फटे कपड़ों की बात करें तो बैलेंसियागा ने पहले भी ऐसे कटे-फटे और पुराने स्वेटर बेच चुका हैं ,यहां तक की पेरिस फैशन वीक के लिए इस ब्रांड द्वारा लोगों को इनविटेशन भी टूटे-फूटे फोन से दिया गया था, यह हमेशा ऐसी चीजों के लिए चर्चा में रहता है।

Related Articles

Back to top button