भारत

जल्द खत्म करें बैंक से जुड़े जरूरी काम, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

August Bank Holiday: कल से अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है। इसी के साथ अगस्त महीने की बैंक छुट्टियों लिस्ट भी सामने आ गई है। अगर इन दिनों आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करवाना है तो घर से निकलने से पहले एक बार बैंक की छुट्टियों की ये लिस्ट देखना न भूले। क्योंकि इस बार अगस्त महीने में पूरे 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।

 

अगस्त में इन दिन बंद रहेंगे बैंक

 

  • 6 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
  • 8 अगस्त, 2023- तेन्दोंग ल्हो रम फात के मौके पर गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद
  • 12 अगस्त, 2023- दूसरे शनिवार के चलते बैंक रहेंगे बंद
  • 13 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
  • 15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
  • 16 अगस्त, 2023- मुंबई, नागपुर और बेलापुर में पारसी नववर्ष के मौके पर बैंक बंद रहेंगे
  • 18 अगस्त, 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
  • 20 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
  • 26 अगस्त, 2023- चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
  • 27 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
  • 28 अगस्त, 2023- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम के कारण बैंक बंद रहेंगे
  • 29 अगस्त, 2023- तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
  • 30 अगस्त, 2023- रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
  • 31 अगस्त, 2023- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग-लाहब सोल के चलते देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button