छत्तीसगढ़मेडिकल

अपोलो में लगी आग, मची अफरा-तफरी…

अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू से आग की लपटें

बिलासपुर (वीएनएस)। न्यायधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर स्थित अपोलो अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में गुरुवार शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। आग लगने के दौरान वार्ड में डायलिसिस के लिए आए हुए 12 से अधिक मरीज थे। आग लगते ही मौजूद मरीज और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया। मौके पर उपस्थित अस्पताल स्टाफ के सहयोग से वार्ड की खिड़कियों को तोड़ा गया। दमकल के पहुंचने पर पानी व रेत से आग बुझाने की कोशिश शुरु की गई। काफी मशक्कत के बाद आग बुझी।

अस्पताल के कई हाल में खास कर ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर तथा सेकंड फ्लोर में सुधार कार्य के लिए जगह जगह फाल सिंलिंग को खोला गया है। डायलिसिस वार्ड में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को होना बताया जा रहा है। अपोलो अस्पताल के ICU में आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया है। बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम के वक्त अचानक अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू से आग की लपटें उठने लगीं। ICU में धुआं भर गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। नर्स और डॉक्टरों की टीम ने वहां भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया। वहीं तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी वहां पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल अस्पताल में एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button