बाढ़ में बहा 250 क्विटल राशन से लदा ट्रक, तकनीकी खराबी के कारण नाले के पास छोड़ आया था ड्राइवर
Flood in Bastar: Ration of 250 quintal PDS including truck washed away in the drain
बीजापुर। बस्तर में लगातार दो दिन से मुसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नालो से पानी ऊपर बह रहा है। भारी बारिश के चलते भोपालपट्टनम इलाके के मेटूपल्ली (पामगल) गांव के पास बड़े नाले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य के राशन दुकान का राशन लेकर जाने वाला ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया है।
ये भी पढ़ें : रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन किया बहाल, देखें लिस्ट…
भोपालपट्टनम एसडीएम नारायण गबेल ने खाद्य विभाग के हवाले से बताया कि पीडीएस का राशन लेकर ट्रक क्रमांक CG 17 GA 1949 सकंनपल्ली गांव की ओर निकला था। यह गाड़ी पीडीएस परिवहन ठेकेदार मनीष सिंह की है। वाहन में तकनीकी खराबी आने की वजह से इस ट्रक को ड्राइवर ने मेटूपल्ली नाले में बने रपटा के समीप छोड़कर रात को मेकेनिक लेने बीजापुर आ गया था। तेज बारिश होने की वजह से सुबह नाले में बाढ़ आ गई जिससे यह ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया। ट्रक में ढाई सौ क्विंटल चांवल, नमक, शक्कर व चना लदा था। एसडीएम ने बताया कि मेटूपल्ली का यह नाला पहाड़ी है यहां जब भी तेज बारिश होती तो पहाड़ी से पानी तेज रफ्तार में यहां पहुंचता है और बहुत जल्द ही यहां के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो जाती है इस कारण यहां बाढ़ की स्थित निर्मित हो जाती है ।
ये भी पढ़ें :‘ तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम, अब घर बैठे हाइपोथीकेशन सेवाओं का ले सकेंगे लाभ
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया…
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी भिरेंद्र पालेकर ने पत्रिका को बताया कीरविवार को 121.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है तथा अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें : फुटु सब्जी खाकर दो दोस्त हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में चल रहा इलाज