छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, हर साल जनवरी में होगा छत्तीसगढ़ लोक साहित्य और युवा महोत्सव का आयोजन

रायपुर। राज्य अलंकरण और राज्योत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तर्ज पर स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 से 14 जनवरी को आयोजित होगा छत्तीसगढ़ लोक साहित्य कला एवं युवा महोत्सव।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन भी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसा ही होगा। बघेल ने कहा कि अभी हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया था। प्रदेश के गांव-गांव में पंडवानी, नाचा, भरथरी, सुआ नृत्य, ददरिया जैसी कई विधाओं के गायक-नर्तक मौजूद हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ी, सरगुजिहा, गोंडी, हल्बी, भतरी जैसी बोली-भाषाओं में भी लगातार लिखा जा रहा है। इस आयोजन में साहित्य और लोक कलाओं को मंच दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button