बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां श्रीकांत वर्मा मार्ग में स्थित होटल के संचालक ने खाद्य निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उनपर मारपीट और बिक्री पेपर में जबरन हस्ताक्षर करा कर लूटने का आरोप लगाया है।
एसपी कार्यालय में इस संबंध में शिकायत भी की गई है। इसके साथ उन्होंने अपने पार्टनर के भाई पर भी जबरदस्ती 22 लाख रुपये का चेक लेने का आरोप लगाया है। अब इस मामले में तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रमित मिश्रा तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर के रहने वाले हैं। वे श्रीकांत वर्मा मार्ग में पराठा हाउस चलाते हैं। उन्होंने एसपी कार्यालय में यह शिकायत की है कि बीते साल लाकडाउन की वजह से उन्हें व्यापार चलाने में बहुत आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। तो उन्होंने इस संबंध में अपने पूर्व परिचित अब्दुल गफ्फार से चर्चा की। अब्दुल ने खाद्य विभाग में पदस्थ एक अधिकारी कादिर खान को अपना परिचित बताते हुए उसे पार्टनर बना कर व्यापार करने का प्रस्ताव रखा।
अधिकारी अपने रिश्तेदार जरीना बेगम के नाम पर पराठा हाउस में अपना पैसा लगाने और संचालन में बराबर की साझेदारी करने पर मान गया। इस दौरान होटल के संचालन में अधिकारी के रिश्तेदार को भी लाभ हुआ।
लेकिन अब कुछ महीनों से होटल के व्यापार में गिरावट आ रही है। तो अब जरीना बेगम लगातार भागीदारी खत्म करने के लिए रमित पर दबाव बना रही हैं। वह अपने द्वारा लगाए गए पैसे वापस मांग रही है। रमित ने बताया कि अधिकारी और उसका भाई बीते एक सप्ताह से व्यापारी को डरा-धमका कर पैसा वापस मांग रहे हैं।
Back to top button