कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत पाली पडनिया गांव में ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग(FOOD POISONING) के शिकार हो गए हैं। गांव में 8 बच्चे समेत 18 लोग बीमार हो गए हैं।
तीन बच्चे समेत एक महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। 108 और 112 की सहायता से बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जिला अस्पताल में बेड खाली नहीं होने की वजह से भर्ती मरीजों को जमीन पर लिटाया गया है। बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रम में भोजन करने के बाद ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग(FOOD POISONING) के शिकार हुए हैं। गांव के लोगों में में एक के बाद एक उल्टी दस्त की शिकायत होने पर हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा खदान के प्रभावित ग्राम पाली-पड़निया एक ग्रामीण के घर शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें गांव के ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया गया था। शुक्रवार की रात गांववाले वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और भोजन किए।
ग्रामीँणों ने बताया कि चूंकि भोजन बच गया था इसलिए शनिवार को सुबह भी ग्रामीणों ने भोजन किया। उसकी बाद ग्रामीणों को पेट दर्द व उल्टी(FOOD POISONING) की शिकायत होने लगी। इसके बाद आठ बच्चों समेत 18 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।