रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार विभाग अभियान चला रही है जिसके तहत वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत छापामार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज 28 नवंबर को विभागीय टीम द्वारा ग्राम बिजातीपाली तथा तिलाईपाली के दो घरों में तलाशी ली गई जहां से लगभग एक लाख रूपए की कीमत के सागौन, खम्हार तथा शीशम लकड़ी का चिरान बरामद कर लिया गया है। इनमें 143 नग सागौन के चिरान, 26 नग खम्हार के चिरान तथा 4 नग शीशम लकड़ी के चिरान शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 27 नवम्बर को विभागीय टीम द्वारा वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत ग्राम पोड़ापाली तथा बिजातीपाली में छापामार कार्रवाई की थी जहां से लगभग 2 लाख 25 हजार रूपए की कीमत के सागौन चिरान तथा लट्ठा जब्त कर लिया गया है।
मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक के निर्देशन में और वन मण्डलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में उप-वनमंडलाधिकारी सरायपाली ए.के. विन्ध्यराज के नेतृत्व में टीम ने आज दोनों ग्राम तिलाईपाली तथा बिजातीपाली के 2 घरों में तलाशी ली। अब आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
वन परिक्षेत्र सरायपाली के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार पैंकरा, अनिल प्रधान, सतीश कुमार पटेल, योगेश्वर कर आदि विभागीय टीम ने कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।