ट्रिपल मर्डर : बड़ा भाई, भाभी और 16 साल की भतीजी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, साले व उसके दोस्त ने दिया था वारदात को अंजाम
कोरबा . अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के छोटे बेटे हरीश, उसकी बहू सुमित्रा और 4 साल की पोती आशी की बुधवार सुबह जघन्य हत्या कर दी गई। इसे मृतक के बड़े भाई के साले और दोस्त ने अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मास्टर माइंड बड़े भाई और उसकी भाभी और एक नाबालिग समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने एक और व्यक्ति सुरेंद्र कंवर को गिरफ्तार किया है, जिसपर आरोपियों की मदद करने का आरोप है। मामले का खुलासा करते हुए कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया, बुधवार सुबह 4 बजे मृतक हरीश के बड़े भाई हरभजन कंवर, भाभी धनकुंवर और उनकी 16 वर्षीय भतीजी मॉर्निंग वॉक के नाम पर घर से सवा 4 बजे निकली। निकलने से पहले घर को खुला छोड़ गए। ठीक इसके तीन मिनट बाद 2 युवक परमेश्वर कंवर और राम प्रसाद मन्नेवार चेहरे पर गमछा बांधकर घर में घुसे और नींद में सो रहे हरीश, सुमित्रा और मासूम आशी की हत्या कर दी। घटना के बाद बड़े भाई का परिवार घर वापस लौटा और आस पड़ोस और पुलिस में इसकी जानकारी दी।
पुलिस को सूचना मिली कि हरभजन कंवर का साला परमेश्वर कंवर घटना के बाद करतला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को उसने बताया कि सड़क हादसे में वह घायल हो गया था, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ये चोट सड़क हादसे की नहीं बल्कि धारदार हथियार की है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारा घटनाक्रम बताया। एक अन्य आरोपी को पुलिस ने जिल्गा बैरियर के पास भागते वक्त पकड़ लिया।
दोनों परिवारों में एक साल से बातचीत थी बंद
पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार के बीच पिछले एक साल से बातचीत बंद थी। प्यारेलाल कंवर के गुजरने के बाद से हरीश कंवर ही जमीन जायदाद संभालता था। घर के हर बड़े फैसले वो ही लेता था। बड़े भाई की स्थिति खराब थी। पैसे को लेकर दोनों की पत्नियों के बीच विवाद होते रहते थे। जायदाद पर कब्जा करने धनकुंवर ने अपने भाई के साथ मिलकर ये साजिश रची।