छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: युवक ने महिला समूह से ठग लिए 10 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक आदमी ने महिला समूह के वसूली रकम को कंपनी में जमा न कर उससे लगभग 10 लाख रुपए ठग लिए। अब पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को चंद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एक फरार आरोपी फरार है जिसकी खोज की जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पंदना स्फूर्ति फाईनेंस कंपनी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के क्लस्टर मैनेजर रूपेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कंपनी के कर्मचारी ललित सिदार द्वारा ग्राहक से पैसा लेकर कंपनी में जमा न कर गबन कर दिया गया है। द्रपुर थाना में धारा 420, 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
READ MORE: High Blood Sugar Control:गिलोय के सेवन से कंट्रोल होता है किया जाता है डायबिटीज, जाने कौन से उपाय से हो सकती है राहत
जब पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि कंपनी में तैनात कर्मचारी ललित सिदार व अन्य ने ग्राहकों से रकम लेकर रकम को कंपनी में जमा न कर अपने प्रयोग में लाकर लगभग 10 लाख रुपए का गबन करना पाया गया।
बताया गया कि आरोपी घटना वाले दिन से ही से फरार था, इसलिए पुलिस लगातार उसका पता तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी ललित सिदार के सराईपाली में रहने के संबंध में जानकारी मिली और तत्काल थाना चंद्रपुर से टीम सराईपाली भेजकर आरोपी ललित सिदार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

Related Articles

Back to top button