पेंड्रा। लंदन के डॉक्टर जस्टिन डगलस के नाम से ठगी(Fraud Case) हुई है जिसमे छत्तीसगढ़ की नर्स ने 7.5 लाख रुपए गवां दिए है, इन दोनो के बीच फेसबुक के माध्यम से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था…
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ठगी(Fraud Case) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही का है जहां एक नर्स से 7.5 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। इस मामले में तथाकथित लंदन के डॉक्टर द्वारा ठगी की गई है जिसने नर्स को गिफ्ट देने की बात कह कर लाखों रुपए ठग लिए हैं।
सीएचसी गौरेला में काम करने वाली पूनम लकड़ा के साथ ठगी हुई है। जिसके अनुसार उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से जस्टिन डगलस नाम के डॉक्टर से हुई। नर्स ने बताया कि उसे लगा वह डॉक्टर पहले रायपुर में था इसीलिए उसने उसे फेसबुक पर बात कर ली। जब दोस्ती आगे बढ़ी तो डॉक्टर ने नर्स पूनम से उसके जन्मदिन की तारीख पूछी और बहुत सारे गिफ्ट भेजने की बात कहकर उससे उसके घर का पता भी ले लिया।
बाद में आगे जाकर डॉक्टर ने गिफ्ट को कुरियर करने की बात कही और रसीद की फोटो भी भेजी। दिल्ली तक ट्रैक करने पर गिफ्ट का होना पाया गया। बाद में युवती को दिल्ली से फोन आया कि वह गिफ्ट कस्टम में पकड़ लिया गया है और इसमें विदेशी सोना चांदी होने की बात की गई।
नर्स को यह कहकर डराया गया कि पार्सल में सोना-चांदी और विदेशी रुपए है जिसके कारण एटीएस, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग उस पर केस कर सकते हैं और अगर उसे इस केस से बचना है तो पैसे जमा करने होंगे।इस प्रकार युवती से धीरे-धीरे करके 7.5 लाख रुपए ठग लिए गए। इस बीच डॉक्टर नहीं हूं जिसे भारत आकर उसे इस मामले से बचा लेने की बात कही और बाद में बात करना ही बंद कर दिया।
जब डॉक्टर ने फेसबुक में चैट करना बंद कर दिया तो फिर पूनम को ठगी होने का अहसास हुआ और उसने पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की जांच करने में लगी है।