वारदात

रायपुर कोर्ट में कार्यरत अभिलेखापाल से करीब 2 लाख की ठगी, OTP बताते ही अकाउंट से लाखों रुपए पार, मामला दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का मामला सामने आया है। यहां रायपुर कोर्ट में कार्यरत अभिलेखापाल के साथ करीब 2 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। अभिलेखापाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
अभिलेखापाल ने पुलिस को जानकारी दी कि 15 से 20 दिन पहले मेरे मोबा.नं. 7000421097, और 9406400008 पर स्टेट बैंक बैरन बाजार शाखा से आकाश ठाकुर मो.नं. 9131321127 से उसे फोन आया कि आप हमारे यहां कस्टमर हैं। यहां पर आपका एकाउंट है। आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड आया हुआ है।
READ MORE: बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर इस मॉडल को कांग्रेस ने दिया टिकट, CM भूपेश बघेल ने ज्वॉइन करवाई थी पार्टी, जानिए कहां से लड़ेंगी चुनाव
इसके बाद प्रार्थी ने ने अपनी सहमति दे दी और शातिर ठग के झांसे में आ गया। जैसे ही प्रार्थी ने OTP बताया उसके खाते से लगभग 1 लाख 92 हजार उड़ गए।
अब पीड़ित की थाने में मामले की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस जाँच में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420-IPC के तहत केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button