
धमतरी: जिले में शुक्रवार दोपहर एक हैरान करने वाला ठगी का मामला सामने आया। ठगों ने एक युवक को यह भरोसा दिलाया कि आंखें बंद कर चार कदम चलने पर उसका पैसा डबल हो जाएगा। युवक ने विश्वास किया, लेकिन आंखें खोलते ही उसके होश उड़ गए – पैसा दोगुना तो दूर, ठग दोगुनी रफ्तार से मौके से गायब हो चुके थे।
रायपुर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के पास हुई घटना
जानकारी के अनुसार, बालोद जिले के ग्राम जगतरा निवासी विशाल धनकर दोपहर करीब 12 बजे धमतरी में किसी परिचित से मिलने आया था। इसी दौरान उससे एक व्यक्ति मिला, जिसने खुद को हरिद्वार से आया बाबा बताते हुए अगरबत्ती कहां मिलेगी, यह पूछा।
कुछ ही देर में दूसरा व्यक्ति भी वहां आ गया और बाबा के साथ धार्मिक बातचीत करने लगा। देखते ही देखते दोनों ने “पैसा डबल करने” का खेल शुरू कर दिया, जिसे विशाल भी उत्सुकता से सुन रहा था।
पहले ‘डेमो’ दिखाया, फिर असल में ठगे
हरिद्वार वाले व्यक्ति ने अपने साथी से पूछा कि उसके पास कितने पैसे हैं। उसने बताया कि उसके पास 18 हजार रुपये हैं। इसके बाद उन्होंने एक थैला विशाल को पकड़ा दिया और दावा किया कि उसमें वही पैसे हैं। बाबा ने साथी को आंखें बंद कर चार कदम चलने को कहा। वह वापस आया, थैला खोला और दिखाया कि उसके पैसे ‘डबल’ हो गए हैं।
इस ‘डेमो’ को देखकर विशाल धनकर का भरोसा बढ़ गया।
इस तरह ठगे गए विशाल
बाबा ने विशाल से उसके पैसे पूछे। विशाल ने बताया कि उसके पास 4 हजार रुपये हैं। बाबा ने कहा कि वह भी उसी तरह पैसे डबल कर सकता है। विशाल ने पैसे थैले में रखकर आंखें बंद कीं और चार कदम चले। चलते-चलते उसे शंका हुई, उसने पीछे मुड़कर देखा – दोनों ठग मौके से फरार हो चुके थे।
पुलिस में शिकायत दर्ज
पीड़ित विशाल धनकर ने तत्काल सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने की अपील
लोगों को ऐसी डबल पैसे, चमत्कार या अंधविश्वास आधारित किसी भी स्कीम से सावधान रहने की सलाह दी गई है।