महिला निरीक्षक से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी…
वाट्सअप मैसेज, आधार कार्ड और फोटो मांग किया फ्राड
रायपुर। वर्क फ्रॉम होम स्कैम ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। वर्क फ्राम होम के नाम पर सैंकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी हई है। ऐसा ही एक मामला रायपुर में भी सामने आया है।
जहां एक इनकम टैक्स विभाग की निरीक्षक के साथ वर्क फ्राम होम के नाम पर ठगी की वारदात हो गयी। घटना रायपुर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की है। जहां एक शातिर ठग के झांसे में आकर आयकर विभाग की एक महिला निरीक्षक ठगी का शिकार हो गई।
जानकारी के मुताबिक अमलीडीह गोल्डन टावर कालोनी निवासी आयकर विभाग में निरीक्षक (आइटीओ) के पद पर कार्यरत चंद्रश्री देव (49) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने घर में रहकर पैसे कमाने की सोचकर आठ अप्रैल की रात को मोबाइल में यूट्यूब चैनल में विज्ञापन देखकर बलविंदर सिंह के नंबर 918874586674 पर मिस्ड काल किया।
दूसरे दिन बलविंदर ने वाट्सएप पर मैसेज कर जल्दी भुगतान करने को कहा। पहले 620 रुपये, आधार कार्ड और फोटो मांगा।
आरोपी बलविंदर ने सामान पैकिंग करने का काम करने का झांसा देकर किस्तों में 18 हजार 608 रुपये ठग लिए। 12 अप्रैल को बलविंदर ने काल करके कहा कि आपका दो लाख का सामान आया है।
कंपनी की तरफ से 5970 रुपये का जीएसटी बिल है, उसका भुगतान कर दीजिए। बाद में वापस कर दिया जाएगा। पैसे देने के बाद से बलविंदर सिंह ने मोबाइल रिसिव करना बंद कर दिया।
शिकायत पर राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है, जिससे महिला ने काल किया था और जिस नंबर से महिला ठगी का शिकार हुई है।
आपको बता दें कि देश भर में इस तरह की कई वारदात हुई है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।