छत्तीसगढ़हेल्थ

अब यहां होगी नि:शुल्क स्पाईन एवं ऑथोपैडिक सर्जरी, शरीर से जुड़ी कई समस्याओं का होगा समाधान… 

Medical camp: 
रायपुर। अगर आप में से किसी को भी हडि्डयों, जोडों या रीढ़ से जुड़ी कोई भी समस्या है तो घबराए नहीं हम आपके लिए बहुत काम की खबर लाए है। रायपुर में जल्द ही ऐसा कैंप(Medical camp) लगाया जा रहा है, जहां इन रोगों का इलाज बिलकुल मुफ्त होगा। शरीर से जुडी हुई इन समस्याओं का समाधान सर्जरी के ज़रिये किया जाएगा वो भी पूरी तरह से नि:शुल्क।
यह निशुल्क इलाज रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में किया जाएगा। इसके लिए एक कैंप भी लगाया जा रहा है। इस कैंप का आयोजन श्री नारायणा हॉस्पिटल, ASSI(एसोसिएशन ऑफ स्पाइन सर्जन ऑफ इंडिया), बॉम्बे स्पाइन सोसाइटी और कौशल्या कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है। यहाँ आप अपना नि:शुल्क स्पाईन एवं ऑथोपैडिक सर्जरी करवा सकेंगे।
 READ MORE: बाल सुधार गृह से भागे दो अपराधी बालक, बस्ती पहुंचने पर लोगों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले…
डॉ सुनील खेमखा ने बताया कि इस साल 11 जुलाई को हमारे अस्पताल के 11 साल पूरे हो रहे है, इसलिए हमने इस शुभ अवसर पर इस नि:शुल्क मेगा स्पाइन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जरी कैंप का आयोजन करने की सोची। साथ ही इस कैंप में देश भर से जाने-माने स्पाइन सर्जन, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन और आर्थोपेडिक सर्जन आएंगे और अपनी सेवाएं देंगे।
ऐसे ले सकेंगे आप इसका फ़ायदा
यह कैंप कुल पन्द्रह दिनों का होगा। इसकी शुरुआत सोमवार 23 मई से होगी और शनिवार 4 जून तक चलेगी। इस कैंप का आयोजन हर दिन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक “श्री नारायणा हॉस्पिटल परिसर” में होगा जहां मरीज अपनी नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। साथ ही विशेष आयोजन होने की वजह से यह सर्जरी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए फ्री में होगी। इसके साथ ही यहाँ मरीज पंजीयन करवाकर, फ्री सर्जरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
निःशुल्क कैंप में ये एक्सपर्ट आएंगे रायपुर
तीन दिनों के सर्जरी कैंप में मुंबई हॉस्पिटल और लीलावती हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉक्टर विशाल कुंदनानी, साकारा वर्ल्ड हॉस्पिटल बेंगलुरु के स्पाइन सर्जन डॉ रामचंद्र गोस्वामी,सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर शंकर आचार्य, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल मुंबई के डॉक्टर प्रदीप मूड्त, हिंदूजा हॉस्पिटल मुंबई के डॉक्टर अभिषेक किनी,बाँबे हॉस्पिटल, के ई एम हॉस्पिटल, एवं जे जे हॉस्पिटल, मुंबई के डॉ तुषार अग्रवाल डॉक्टर प्रीतम अग्रवाल, स्पाइन सर्जन डॉक्टर मनिंद्र भूषण,न्यूरो सर्जन डॉक्टर रूपेश वर्मा एवं ट्रॉमा सर्जन डॉक्टर अम्बरीश वर्मा, जसलोक हॉस्पिटल के डॉ गौतम झावेरी, गंगा मेडिकल सेंटर एवं हॉस्पिटल कोयंबटूर के डॉक्टर अजय शेट्टी,एवं डॉक्टर राम खेमका रायपुर आएंगे।

Related Articles

Back to top button