बिग ब्रेकिंगभारत
AC समेत रोडवेज की बसों में महिलाओं की यात्रा फ़्री, CM ने रक्षाबंधन पर किया ऐलान
रक्षाबंधन के मौके पर देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है । पहले तो उन्होंने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी । उसके बाद ऐलान किया है कि अब उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन पर परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक मिलेगी। महिलाओं की यात्रा को सुगम व सुलभ बनाने के लिए इन अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोगों से रक्षाबंधन का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए मनाए जाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने बधाई संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्यौहार है। यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता व सद्भाव की भावना का प्रतीक है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व तो है ही, यह भारत की गुरु-शिष्य परम्परा का त्यौहार भी है।
Read More कभी अफगानी महिलाएं भी पहनती थीं स्कर्ट, आज तालिबान के खौफ में जानवरों की तरह कैद जिंदगी