लाइफस्टाइलहेल्थ

Health:चेहरे के निखार और सेहतमंद स्वास्थ्य के लिए जरूरी है पूरी नींद,जानिए क्या है नींद ना पूरी होने के साइड इफेक्ट

Side Effects Of Less Sleep:आराम करना शरीर के सही ढंग से काम होने के लिए काफी जरूरी है। रेस्ट करने या रात में पूरी नींद लेने से शरीर एक तरह से रीसेट हो जाता है जिससे मूड रिफ्रेश हो जाता है।अगर नींद पूरी नहीं की जाती तो शरीर के लिए अच्छा नहीं होता। इससे सारा दिन थकान और सिर दर्द जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है।साथ ही शरीर के आंतरिक फंक्शन पर भी इसका असर पड़ता है। स्लिप ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक स्किन और बालों में भी इसका प्रभाव देखा जा सकता है।नींद पूरी न होने पर स्किन में एक्ने और डार्क सर्कल्स जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है। इन सारी समस्याओं का सामना करने से बचने के लिए जरूरी है कि रोज़ाना 6 से 8 घंटे कम से कम सोया जाए।आइए जानते हैं कि इससे कम समय के लिए सोने पर कौन कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

साइड इफैक्ट्स

-नींद पूरी न हो पाने से शरीर में काफी स्ट्रेस देखने को मिलता है,स्ट्रेस के साथ ही थकान भी जुड़ जाती है जिससे एक्ने और पिंपल्स जैसी स्थिति को झेलना पड़ सकता है।

-अगर नींद पूरी न हो पाए तो स्किन पर एक अलग ही डलनेस देखने को मिलती है,इसके साथ ही आंखों के नीचे थोड़ी सूजन, डार्क सर्कल और आई बैग बनने लगते हैं।

READ MORE:LPG cylinder:सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतने रुपए हो गए सस्ते

-थकान भरा चेहरा नजर आने लगता है जिससे काफी अनाकर्षक स्किन बन जाती है।

-ऐसी स्किन होने के बाद खुद का आत्म विश्वास गिर जाता है जिससे और अधिक स्ट्रेस होने लगती है।

-स्किन काफी अनहेल्दी हो जायेगी और इसे ठीक करना भी काफी मुश्किल हो सकता है।

-स्किन बैरियर फंक्शन अच्छे से काम नहीं कर पाता है जिससे स्किन पर कम उम्र में ही एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं,जैसे आंखों के नीचे झुर्रियां हो जाना                      Sleep

-हर समय मूड काफी चिड़चिड़ा रहता है और किसी भी काम में मन नहीं लगता है, ऊपर से काम में गलतियां होने की आशंका भी बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button