बिग ब्रेकिंगभारत
NTPC Result को लेकर छात्रों का दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग, धू-धू कर जली बोगियां, स्टेशन पर किया पथराव
पटना- रेलवे द्वारा 15 जनवरी को घोषित गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी और स्तर एक ही परीक्षाओं के परिणाम का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज हो गया है। आज बिहार के कई शहरों में छात्रों ने ट्रेन रोक कर अपना विरोध जताया है वहीं गया समेत कई स्टेशनों पर ट्रेन रोकी गई और ट्रैक को भी बाधित किया गया।
गया में आंदोलनकारी छात्रों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पथराव कर बोगियों में आग लगा दी जिससे कई बोगियां धू-धू कर जली है वहीं रेलवे और स्थानीय पुलिस छात्रों को शांत कराने में जुटा है सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं लेकिन छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है।
बिहार: गया में रेल भर्ती (RRB-NTPC) में अनियमितताएं को लेकर प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई।
गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, “छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है। कार्रवाई जारी है।” pic.twitter.com/GAKsRewtzB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2022
15 जनवरी को घोषित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) और स्तर 1 की परीक्षाओं के परिणाम के मद्देनज़र अभ्यर्थियों और छात्रों का विरोध प्रदर्शन व्यापक रूप ले चुका है। अभ्यर्थियों द्वारा परिणाम को लेकर किए जा रहा विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप धारण कर चुका है।
RRB-NTPC (रेलवे) के परिणाम आने के बाद छात्रों में असंतोष देखा गया है। रेलवे बोर्ड ने छात्रों की समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। मेरा छात्रों से निवेदन है कि वह अपने घर जाएं और शांति बनाए रखें: पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार https://t.co/nC7PLzo89f pic.twitter.com/YccOZo9Jib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2022