बदलापुर| महाराष्ट्र के बदलापुर में गुरुवार रात एक फैक्टरी में गैस रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात 10.22 बजे गैस रिसाव की घटना हुई।
READ MORE: बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का टाइम टेबल जारी, इस तारीख से शुरू होंगी 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं
घटना के बाद आसपास रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया और उसने 11.24 बजे गैस रिसाव पर काबू पाया। ठाणे नगर निगम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं और कोई भी घायल नहीं हुआ है।
READ MORE: तबादले के बाद भी ज्वाइन नहीं करने वाले सहायक खाद्य निरीक्षकों पर होगी कार्रवाई
बताया गया कि कुछ लोगों को उल्टी तक हो गई और कुछ लोगों की जी मिचला। ये गैस रिसाव एमआईडीसी क्षेत्र में नोबल इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ।हालांकि आवश्यक तापमान को नियंत्रित करने की वजह से गलती से रिएक्टर से हवा का रिसाव हो गया।
READ MORE: हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा, टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा….ट्रकों के पीछे लिखे जा रहें मजेदार संदेश
ऐसा बताया गया कि यह गैस जहरीली नहीं है लेकिन इसके रिसाव से सांस लेने में दिक्कत आ जाती है। इससे शरीर की त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचता है। इस दौरान कई लोगों की तबीयत बिगड़ी हैं, हालांकि किसी हालत गंभीर नहीं हुई।