Uncategorized

हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा, टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा….ट्रकों के पीछे लिखे जा रहें मजेदार संदेश

‘मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना’ ‘हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा, टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा’ ‘चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल, वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल’ टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे, ….. कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा इस तरह के संदेश ट्रकों और अन्य वाहनों के पीछे लिखवाये जा रहे हैं।
Theguptchar
Theguptchar
READ MORE: Google ने कन्नड़ बताया को भारत की सबसे ‘बदसूरत’ भाषा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
‘यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज’ ऐसे तमाम नए संदेश ट्रकों की बॉडी पर पीछे व दाएं-बाएं हिस्से में लिखे जा रहे हैं। महामारी से पहले ‘बुरी नजर वाले, तेरा मुंह काला’ यह स्लोगन ट्रकों पर सबसे ज्यादा लिखा जाता था। अब आपको जल्द ही राजमार्गों से गुजरने वाले ट्रकों पर नए व कोरोना से बचाव के संदेश पढ़ने को मिलेंगे। कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों
READ MORE: भीख माँगने वाली महिला के झोपड़ी से मिले नोटों से भरें बक्से, गिनते-गिनते थके कमर्चारी
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भारत के निकाय राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) के सहयोग से भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपेंट सोसायटी लोगों में जागरूकता लाने के लिए ट्रकों के पीछे कोरोना शायरी और संदेश लिखने का यह अनूठा अभियान चला रही है।
Theguptchar
Theguptchar
READ MORE: शराबियों के लिए खुशखबरी, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश, आज से खुलेंगी विदेशी शराब दुकानें
सोसायटी की अध्यक्ष डॉ मोनिक जैन ने बताया कि जिला प्रशासन भोपाल के सहयोग से बृहस्पतिवार को भोपाल के भोजपुर बाईपास मार्ग पर 50 से अधिक ट्रक, टेंपो, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर कोरोना जागरूकता संदेश और शेर लिखे गए। साथ ही स्टीकर, पोस्टर और बैनर लगाए गए। वाहनों के चालकों ने खुशी-खुशी कोरोना शायरियां अपने वाहनों पर लिखवाईं।
Theguptchar
READ MORE: छत्तीसगढ़: रायपुर में मेगा फूड पार्क का वर्चुअल उदघाटन, 25 हजार किसानों को होगा लाभ, 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
कुछ इस प्रकार की हैं ये कोरोना शायरी 
देखो मगर प्यार से…. कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से
मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना
हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा
टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे
यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज
टीका नहीं लगवाने से यमराज बहुत खुश होता है।
 चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल
बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला
कोरोना से सावधानी हटी, तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button