गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़भारत

छत्तीसगढ़: रायपुर में मेगा फूड पार्क का वर्चुअल उदघाटन, 25 हजार किसानों को होगा लाभ, 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा अनुमोदित इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क (रायपुर) का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली मौजूद थे। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लोगों को भी इस पार्क से लाभ होगा।
READ MORE: बड़ी खबर: सरकार की बढ़ी मुश्किलें! कोरोना काल के बीच प्रदेश के 3000 जूनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि कृषि व किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री की प्रेरणा से कई योजनाओं का सृजन किया है, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। यह मेगा फूड पार्क कृषि उत्पादों का अपव्यय कम करेगा और उनका मूल्य संवर्धन सुनिश्चित करेगा। तोमर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह पार्क करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार और 25,000 किसानों को लाभ प्रदान करेगा।”
Theguptchar
Theguptchar
READ MORE: Fuel Rates: दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट
उन्होंने यह भी कहा कि पार्क में खाद्य प्रसंस्करण के लिए निर्मित आधुनिक बुनियादी ढांचे से छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों के प्रसंसकरणकर्ताओं और उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को काफी बढ़ावा भी मिलेगा।
READ MORE: कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की देखभाल के लिए केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश
सरकार ने फार्म गेट से प्रोसेसिंग सेंटर तक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं विकसित करने के लिए मेगा फूड पार्क योजना लागू की है। राज्यों में 41 मेगा फूड पार्क स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 22 मेगा फूड पार्क चालू हो चुके हैं, रायपुर में 23वें पार्क का शुभारंभ हुआ है। तोमर ने कहा कि छत्तीसगढ़ को मध्य भारत का ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है। यहां के किसान अब बागवानी की तरफ भी रुख कर रहे हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ की बेटी ने फतह किया दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत, CM बघेल समेत अन्य मंत्रियों के बधाइयों का लगा तांता
बता दें कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए रायपुर जिले में मेगा फूड पार्क को मंजूरी दी है। इसे मेसर्स इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। मेसर्स इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड को 63.8 एकड़ भूमि में 145.50 करोड़ रुपए की परियोजना लागत से स्थापित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button