गौरेला-पेंड्रा-मरवाहि। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के स्कूल में एक बड़ा अजगर सांप दिखा। स्कूल में करीब 15 फीट का अजगर एक खिड़की पर लटक रहा था। जैसे ही छात्राओं ने सांप देखा उन्होंने तुरंत स्कूल की टीचर्स को खबर की और उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम को। टीम तुरंत स्कूल पहुंची और उसने घंटों की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, जिले के पेंड्रा स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। स्कूल के स्टाफ उस समय स्टाफ रूम में थे। तभी अचानक बाहर से गुजर रही एक छात्रा की ने खिड़की में चढ़े अजगर को देखा। वह अजगर को देखते ही बहुत डर गई। उसने तुरंत अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। फिर सभी छात्राएं अजगर को देखने पहुंच गईं और देखते ही बहुत डर गईं।
जैसे ही टीचर्स ने छात्राओं की भीड़ देखी उन्होंने उनसे इसका कारण पूछा। छात्राओं ने उन्हें सांप के बारे में बताया। जब टीचर्स को इस बात की जानकारी लगी, तो स्नेक रेस्क्यू टीम के द्वारिका कोल को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर द्वारिका कोल अपने साथी के साथ स्कूल गए। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को खिड़की से उतारा। फिर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
Back to top button