छत्तीसगढ़

IIT- JEE, NEET क्रैक करने का सुनहरा मौका – RCC-RMP क्लासेस में ‘प्रयास’ स्कूल के टॉपर्स को मिलेगा खास लाभ

रायपुर: आईआईटी-जेईई, नीट और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है! रायपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान रॉय केमिस्ट्री क्लासेस (RCC) और RMP फिजिक्स क्लासेस ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीमित सीटों के साथ इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए इच्छुक छात्र जल्द आवेदन करें।

इस सत्र में प्रयास स्कूल के विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। खासकर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स के लिए संस्थान ने विशेष स्कॉलरशिप योजना लागू की है।

प्रयास योजना के अंतर्गत 12वीं बोर्ड के अंकों के आधार पर फीस में आकर्षक छूट दी जाएगी:

– 90% से अधिक अंक: 70% छूट – ₹25,000/-
– 85% से 90% तक अंक: 65% छूट – ₹30,000/-
– 80% से 85% तक अंक: 40% छूट – ₹50,000/-
– 80% से कम अंक: 25% छूट – ₹63,000/-

बोर्ड परीक्षा टॉपर्स के लिए विशेष इनाम:
– प्रथम स्थान: फ्री कोचिंग + नि:शुल्क रहने की सुविधा
– द्वितीय स्थान: पूरी कोचिंग फीस माफ

छात्रों की सुविधा के लिए मुफ्त डेमो क्लासेस भी आयोजित की जा रही हैं, जिससे वे संस्थान की गुणवत्ता और शिक्षण पद्धति को करीब से जान सकें।

अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए संपर्क करें:
📞 9111999865, 9111999565
📍 टैगोर नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button