छत्तीसगढ़नौकरी

छत्तीसगढ़ में रोजगार के सुनहरे अवसर, 3 महीनों में 10 हजार से भी अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, युवाओं में जगा उत्साह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन कुछ सालों में युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर मिले हैं। अब सरकारी विभागों में आने वाले 3-4 महीनों में 10,000 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। ऐसे रोजगार के अवसर मिलने से युवाओं में एक नया उत्साह है।
स्वास्थ्य विभाग में ही डॉक्टरों के 1668 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं, जल संसाधन में सब इंजीनियर, राजस्व में पटवारी, स्वास्थ्य में स्टाफ नर्स, परिवहन में एआटीओ के अलावा अधिकांश प्रमुख विभागों में चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां भी निकलने वाली हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में 2 TI और SI पर FIR दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला… 
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजली कंपनी में लाइन परिचालक के 3000 पदों पर भर्ती निरस्त कर दी गई थी। अब इन भर्तियों को भी दोबारा शुरू किया जा रहा है। अब चिकित्सा शिक्षा संचालनालय भी मेडिकल कॉलेजों में तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के 3046 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग की मंजूरी के इंतजार में है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में प्रमुख विभागों में इतनी अधिक संख्या में नौकरियां निकलने के बहुत से कारण हैं। उदाहरणतया, स्वास्थ्य विभाग में निकाले जा रहे पदों के लिए मुख्य कारण है मरीजों को उनके घर के आसपास ही इलाज उपलब्ध करवाना। मान लीजिए अगर सरकारी अस्पतालों में ज्यादा डाक्टर होंगे तो ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सरकारी योजनाओं जैसे- डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा, उन्हें किसी भी निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर डॉक्टरों की संख्या बढ़ती है तो मेडिकल कॉलेजों की मान्यता का संकट भी खत्म हो जाएगी। इसी क्रम में बलरामपुर, बस्तर, कोरिया, रायपुर जिला सीएमएचओ ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
READ MORE: CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज इन 3 जिलों में बारिश के आसार… 
इस विभागों में होगी बंपर भर्तियां:
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय : 21 पद सीनियर रेजिस्ट्रार, 113- सीनियर रेसीडेंट, 292- जूनियर रेसीडेंट, 146- डेमोस्ट्रेटर, 156- असिस्टेंट प्रोफेसर।
मेडिकल कालेज : मेडिकल कॉलेजों में क्लास थ्री-फोर्थ के 3046 पदों पर भर्तियां होंगी। क्लास थ्री में नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर हैं। फोर्थ में वार्ड बॉय, आया और अन्य प्रशासनिक पद हैं।
READ MORE: परसा ओपन कास्ट कोयला खदान को मिली मंजूरी, पेड़ों की होगी कटाई, ग्रामीणों को छोड़ना होगा बसेरा, अब स्थानीय कर रहे विरोध
बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए वित्त विभाग की स्वीकृति का इंतजार है। इनके अतिरिक्त राज्य के 7 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से कुछ को डाक्टरों की कमी की वजह से मान्यता का इंतजार है। स्वास्थ्य संचालक (डीएमई) डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि यहां भी पद जल्दी भर देंगे।
स्वास्थ्य संचालनालय : 443 पद चिकित्सा अधिकारी और 641 पद स्पेशलिस्ट। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है।
इन पदों पर भी होंगी भर्तियां:
जल संसाधन 400 सब इंजीनियर
राजस्व विभाग 301 पटवारी
स्वास्थ्य विभाग 826 स्टाफ नर्स
बिजली कंपनी 300 जूनियर इंजीनियर
बिजली कंपनी 400 ऑपरेटर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button