डबल इंजन सरकार का बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को मिली मंजूरी
राज्य के विकास को नई रफ्तार, 2,223 करोड़ की लागत से बनेगी 84 किमी लंबी रेल लाइन

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में रेल मंत्रालय की ₹24,634 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इनमें छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना भी शामिल है।
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार जताया है। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन सरकार में छत्तीसगढ़ विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है। यह परियोजना प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई दिशा देगी।
https://x.com/vishnudsai/status/1975535410034909414?t=zIXd0pWa-bzNWYGABrxEsw&s=19
₹2,223 करोड़ की लागत से बनने वाली यह 84 किलोमीटर लंबी रेल लाइन न केवल यात्रियों और मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ाएगी, बल्कि राज्य के कोयला, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों में परिवहन को और सुगम बनाएगी। अनुमान है कि इस परियोजना से हर वर्ष 30 मिलियन टन से अधिक अतिरिक्त माल परिवहन संभव होगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिलेगी।
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह परियोजना महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से हर वर्ष लगभग 1 करोड़ पेड़ों के बराबर कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जिससे राज्य के हरित विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह परियोजना “विज़न विकसित छत्तीसगढ़ 2047” की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो राज्य को आत्मनिर्भरता और सतत विकास के मार्ग पर अग्रसर करेगी।