रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब शराब दुकानों पर भी शराब मिलेगी। जिसके लिए आबकारी विभाग ने सभी कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि शराब दुकानों से शराब लेने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा।
विभाग की तरफ से दिये गये निर्देश में बताया गया है कि वो ग्राहक जिन्होंने आनलाइन बुकिंग के दौरान शराब दुकान से पिकअप का आप्शन चुना है, वो शराब दुकान पर जाकर अपनी शराब ले सकते हैं। इसके लिए दुकानों में कोरोना नियमों का पालन करने का जिम्मा दुकान के सुपरवाइजर का होगा।
पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी की प्रक्रिया अब भी जारी है। csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। जल्द ही लोगों को इस एप पर पिक-अप यानी की दुकान पर जाकर बोतल लेने का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक करते ही लोगों को दुकान का पता मिलेगा, दुकानदार लोगों को एक OTP भेजेगा। ये OTP दुकान पर जाकर दिखाना होगा, तब ऑर्डर की हुई शराब मिलेगी। इसके रुपए पहले की तरह एडवांस में ऑनलाइन ही देने होंगे। बिना ऑनलाइन ऑर्डर और OTP के शराब नहीं मिलेगी।
बता दें कि शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए बनाए गए पोर्टल का सर्वर लगातार ठप होने से शराबप्रेमियों को शराब की समय पर डिलीवरी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में बड़ी मात्रा में आ रहे ऑनलाइन आर्डर की डिलीवरी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।