छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशी की ख़बर दी है। सरकारी काम के बोझ तले दबे कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन रविवार की बजाय, दो दिन शनिवार और रविवार को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने फाइव डे वीक का आदेश जारी कर दिया है। बता दें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया था कि सरकारी कर्मचारियों के लिए अब हफ्ते में केवल पांच दिन वर्किंग होगा।
जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है।
शासकीय कार्यालयों की कार्यअवधि के संबंध पूर्व में जारी आदेश को अधिक्रमित करते हुए राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्य अवधि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 तक निर्धारित की जाती है। कार्यालय अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति ही रहेगा।