भारत

Good News: अब ATM से निकलेगा अनाज, प्रदेश सरकार की अनोखी पहल

द गुप्तचर। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में पहला ग्रेन एटीएम (Grain ATM) स्थापित किया गया है। ग्रेन एटीएम, बैंक एटीएम के तर्ज पर काम करेगा। उपभोक्ता अगूंठा लगाकर मशीन से अनाज निकाल सकेंगे। एक बार में यह मशीन 70 किलोग्राम तक अनाज पांच से सात मिनट में निकाल सकती है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: महिला शिक्षक को अश्लील फोटो भेजने वाला जिला खेल अधिकारी गिरफ्तार, साइबर पुलिस की कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने कहा कि ये मशीनें न केवल सरकारी डिपो सचालकों को अनाज वितरण में सहायक साबित होंगी, बल्कि इससे डिपो संचालकों का समय भी बचेगा। गुरुग्राम जिला के फर्रुखनगर में यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद इन अन्न-आपूर्ति मशीनों को प्रदेशभर में सरकारी डिपो पर लगाने की योजना है। यहां पर मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है। अब उपभोक्ताओं को यह शिकायत नहीं रहेगी की उन्हे अनाज कम मिला है।
READ MORE: बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया बिकाऊ, नागपुर में महाराज पर साधा निशाना
जानिए कैसे करेगा काम
हरियाणा में गुरुग्राम के फर्रुखनगर में लगा ग्रेन एटीएम एक स्वचालित मशीन है जो कि बैंक एटीएम (Bank ATM) की तर्ज पर कार्य करती है। यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत स्थापित की जानी वाली इस मशीन को ऑटोमेटिड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन कहा गया है। इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी अंकित सूद का कहना है कि अनाज के मापतोल को लेकर इसमें त्रुटि न के बराबर है। एक बार में यह मशीन 70 किलोग्राम तक अनाज पांच से सात मिनट में निकाल सकती है।
READ MORE: Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े तेल के दाम, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल पहुंचा 100 के पार
इस मशीन में सबसे पहले राशन कार्ड का नंबर डालना होगा। मशीन में लगी टच स्क्रीन के साथ एक बायोमेट्रिक मशीन भी लगी हुई है, जहां पर लाभार्थी को आधार या राशन कार्ड का नंबर डालने के बाद बायोमेट्रिक से प्रमाणिकता होने पर लाभार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनाज खुद मशीन के नीचे लगाए गए बैग में भर जाएगा। इस मशीन के माध्यम से तीन तरह के अनाज गेहूं, चावल और बाजरा का वितरण किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button