गुप्तचर विशेषभारत

Good News: नजदीकी वैक्सीन सेंटर के बारे में अब Whatsapp से मिलेगी जानकारी,फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

18 से 45 साल की आयु वर्ग के लिए 1 मई 2021 से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp के साथ मिलकर एक मुहिम शुरू की है।
आप भी अगर कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और घर के पास वैक्सीन सेंटर कहां है इस बात का पता लगाना चाहते हैं तो WhatsApp पर चैट करते-करते ही घर के पास वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं।

MyGovIndia ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उसने लिखा कि Whatsapp पर MyGov Corona Helpdesk अब लोगों की नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताएगा। हेल्पडेस्क हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा को सपोर्ट करता है।

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाने इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो

1. सबसे पहले अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करें। इसे किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं।
2. नंबर सेव होने के बाद अपने Whatsapp अकाउंट को ओपन करें। आप इसे वेब वर्जन में भी ओपन कर सकते हैं।
3. अब सेव किए गए नंबर यानी 9013151515 के चैट बॉक्स पर जाएं। यहां Hi, Hello या Namaste लिखकर सेंड करें।
4. अब चैटबॉट आपको 9 विकल्प का रिप्लाई करेगा। वैक्सीनेशन की जानकारी के लिए 1 लिखकर सेंड करें।
5. अब चैटबॉट आपको 2 विकल्प देगा। आपको सेंटर की जानकारी के लिए 1 लिखकर सेंड करना होगा।
6. अब अपने शहर का पिन कोड डालें। आपको वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।
7. आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तब चैटबॉट CoWIN पोर्टल का लिंक भी देगा। यहां से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button