Uncategorized

Good News: पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर हुई कटौती, घर से निकलने से पहले जान लें कीमत

नई दिल्ली| सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज चार दिन बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ. इस कटौती के बाद दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 90.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये व डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि इससे पहले 24 और 25 मार्च को पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ था. इन दो दिनों की कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ था.

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहर       डीजल          पेट्रोल

रायपुर      87.60         89.04

दिल्ली     80.87         90.56
मुंबई       87.96         96.98
कोलकाता 83.75        90.77
चेन्नई       85.88         92.58

(नोट: पेट्रोल-डीजल लेने से पहले रेट देख लेवें)

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button