भोपाल| मध्यप्रदेश सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, शिवराज सरकार ने राज्य के 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है।
READ MORE: गुप्तचर टेक : अब सर्चिंग और डाउनलोडिंग होगा पहले से आसान, Google Chrome यूजर्स को मिलेगा ये बड़ा अपडेट
बता दें इन कर्मचारियों में शिक्षक संवर्ग भी शामिल है। वेतन वृद्धि होने के बाद सभी कर्मचारियों को एकमुश्त 1200 रुपये तो अधिकारियों को 3000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। मालूम हो कि एक जुलाई को सरकार को अधिकारी व कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देना है|
READ MORE: IMA जारी किया आंकड़ा, कोरोना से छत्तीसगढ़ के 5 डॉक्टरों की मौत, देशभर में अब तक 646 डॉक्टरों ने तोड़ा दम
वेतन वृद्धि के काम को तेजी से किया जा रहा है, इसके लिए वित्त विभाग ने मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया है। यहां मुहर लगते ही इसके आदेश जारी हो जाएंगे।
READ MORE: उप राष्ट्रपति के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक, केंद्र सरकार की ट्विटर को आखिरी चेतावनी
हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि रोक हटने के बाद इंक्रीमेंट को कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में डाला जाएगा या नकद भुगतान किया जाएगा। इस बात का फैसला अभी सरकार ने नहीं लिया है।