कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया है। यह हादसा रेलवे स्टेशन के पास बेस्ट केबिन के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया है। इसकी वजह से मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हो गया है। फिलहाल, हादसे का कारण पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी बालको प्लांट से कोयला खाली कर वापस लौट रही रही थी इसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गई।
घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। अब मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है।